
कौशल प्रजापति
सूरजपुर : सूरजपुर जिले के विकासखंड ओड़गी के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौटी बी के बगीचापरा में नव दुर्गा पंडाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष में भी नवरात्रि की शुभ अवसर पर दुर्गा पंडाल करौंटी बगीचापारा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है।
और बहुत भव्य तरीके से मंदिर को सजाया गया है मंदिर कमेटी की ओर से भव्य तरीके पूजा अर्चना मंदिर की सजावट की गई है
नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नो स्वरूपों की पूजा करने का विधान है। इस समय शारदीय नवरात्रि आरंभ हो गई है नवरात्र के सातवें दिन मां शक्ति मां काली रात्री की आराधना की जाती है
लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सातवे तिथि एक ही दिन पड़ रही है जिसके कारण मां काली रात्री की पूजा का शुभ संयोग एक ही दिन बन रहा है।
सभी भक्तजन भारी मतों से मां का दर्शन पूजा अर्चना करते हैं जिसे प्रतिदिन भीड़ उत्साह बनी रहती है सभी भक्तजनों को मां का आशीर्वाद बने रहें।
मंदिर के कमेटी अध्यक्ष बूधुराम सोनपाकर, उपाध्यक्ष राजेश प्रजापति, सचिव नरेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष श्यामबिहारी प्रजापति, महामंत्री सोभरन प्रजापति सदस्य शिवकुमार प्रजापति, श्री राम प्रजापति, शीतला पैकरा, गणेश प्रजापति, दखल राम प्रजापति, बनस सोनपाकर, बिनेश्वर प्रजापति , फुलेश्वर प्रजापति, तिलकधारी प्रजापति, संधारी प्रजापति, अवध प्रजापति, शिवबरत प्रजापति, भीमा प्रजापति,बुधराम प्रजापति, शमेलाल प्रजापति, प्रधान प्रजापति, अरविंद प्रजापति कौशल प्रजापति, रविंद्र प्रजापति, हंस कुमार प्रजापति, उमेश प्रजापति, विराट प्रजापति, इत्यादि समस्त मंदिर कमेटी के लोग है।