जगदलपुर, 20 मार्च। सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस की सकारात्मक मुहिम मेरा शहर मेरा घर – धुलमुक्त जगदलपुर निरंतर जारी है।
उल्लेखनीय है कि पब्लिक वॉइस के सदस्य सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार शहर के डिवाइडरों, चबूतरों और बेरिकेट्स की सफाई कर उसे धुलमुक्त कर रहे हैं। इस मुहिम की सराहना शहरवासी भी मुक्तकंठ से कर रहें हैं।

शनिवार को पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने स्थानीय शाहिद पार्क के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने के डिवाइडरों, चबूतरों और बेरिकेट्स को धुलमुक्त किया।
सदस्यों ने बताया कि हम हर शनिवार और रविवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चिन्हित डिवाइडरों, चबूतरों और बेरिकेट्स को श्रमदान से धुलमुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमे राहगीरों और अन्य संस्थानों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

रविवार को मुहिम के माध्यम से अनुपमा चौक के डिवाइडरों व चबूतरों को धुलमुक्त किया जाएगा।
इस दौरान मितेश पाणिग्रही, गणेश राव, धीरेंद्र पात्र, लखपाल सिंह, गोपाल तीरथानी, दिनेश जैन, केशव टांक, गजेंद्र, सुरेश, रंजन राम, परमेश राजा, रोहित सिंह आर्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।