पत्थलगांव:- पत्थलगांव के बालाझार ग्राम के चिमटापानी में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में उसके पोते राजकुमार कोरवा को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पोते ने बताया कि उसकी पत्नी ने मछली की सब्जी बनाई जो खतम हो जाने पर उसे खाने को नही मिला जिसके बाद वह अपनी पत्नी से विवाद करते हुवे मारपीट कर रहा था बीच बचाव करने उसकी 70 वर्षिय दादी फुलमत कोरवा आयी थी जिसके साथ धक्का मुक्का कर मारपीट के दौरान उसकी दादी चौखट की लकड़ी से सर के बल टकरा गई ।मौके की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पोते को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि आरोपी राजकुमार के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।