गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 26 मार्च। पसान मंडल युवाओं के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में,पीएससी में व्याप्त अनियमितता के विरुद्ध 10 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल के नाम नायाब तहसीलदार सुशील कुमार कुलमित्र को सौंपा गया ज्ञापन।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पसान में 10 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल महोदय के नाम नायाब तहसीलदार सुशील कुमार कुल्मित्र को ज्ञापन सौंपा गया। 13 मार्च से 20 मार्च तक युवाओं के बीच चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में पीएससी लोक सेवा में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जहां युवाओं को जागरूक और सचेत किया गया वही राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई की पीएससी में व्याप्त अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार को उजागर किया जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।