एयर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा ने अब नया दावा किया है। टॉप अमेरिकी फाइनेंस कंपनी के बर्खास्त वाइस-प्रेसिडेंट शंकर मिश्रा ने महिला पर फ्लाइट में पेशाब करने की घटना से इनकार कर दिया है। उसने आरोप लगाया कि महिला ने स्वयं अपने ऊपर पेशाब किया था। उधर, पीड़िता ने आरोपी के लोगों द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कहा कि आरोपी के पिता उसे लगातार मैसेज भेजकर धमकी दे रहे और उस मैसेज को डिलीट कर दे रहे हैं। महिला ने कोर्ट से धमकी देने से रोक लगाने की मांग की है।एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड का आरोपी शंकर मिश्रा कोर्ट द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बीते शनिवार को भेजा गया था। शंकर मिश्रा को बेंगलुरू से अरेस्ट किया गया था। दिल्ली पुलिस ने रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने पुलिस हिरासत देने की बजाय न्यायिक हिरासत में भेजा।
बुधवार को उसकी जमानत पर भी सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने जमानत नहीं दी।कोर्ट ने महिला पर पेशाब करने के कृत्य को घृणित काम बताते हुए कहा था कि कथित कृत्य अपने आप में किसी भी महिला की मर्यादा भंग करने के लिए पर्याप्त है। अभियुक्त के अहंकारी आचरण ने नागरिक चेतना को झकझोर दिया है और इसे हतोत्साहित करने की जरूरत है। सुनवाई के दौरान मिश्रा के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला ने कहा कि आरोपी के करीबी लोगों द्वारा उसे धमकाया जा रहा है।
महिला की ओर से उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि महिला को नियमित रूप से धमकी वाले मैसेज मिल रहे हैं। आरोपी के पिता ने महिला को एक मैसेज भेजा। मैसेज में लिखा गया कि ‘कर्म तुम्हें मारेगा’ और फिर मैसेज को डिलीट कर दिया गया। महिला ने बताया कि वे मुझे संदेश भेज रहे हैं और उन्हें डिलीट कर रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है। वेल्स फारगो एंड कंपनी ने अपने एम्प्लाई शंकर मिश्रा को नौकरी से निकाल दिया है।
कंपनी ने एयर इंडिया केस में उनके व्यवहार को लेकर खेद जताते हुए ऐसे कर्मचारी से दूरी बनाते हुए उनको निकाले जाने की जानकारी दी है। कंपनी Wells Fargo ने अपने एम्प्लाई के व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया है। कंपनी ने लेटर जारी कर कहा कि हमारी कंपनी प्रोफेशन की सबसे उच्चतम स्टैंडर्ड को फॉलो करती है। हमारे एम्प्लाई भी अपने निजी व्यवहार में ऐसे प्रोफेशनल स्टैंडर्ड को मानते हैं लेकिन आश्चर्य है कि किसी ने ऐसी हरकत की है। ऐसे में हम तत्काल प्रभाव से आरोपी को कंपनी से निकालते हैं।
हम जांच एजेंसियों की हर संभव सहायता करेंगे। इंडिया चैप्टर का वाइस-प्रेसिडेंट पद पर नियुक्त था जिसे कंपनी ने बर्खास्त कर दिया।एयर इंडिया के फ्लाइट में यूरिनेशन का केस26 नवम्बर 2022 को एयर इंडिया 102 पर एक पुरुष यात्री ने महिला को-पैसेंजर पर पेशाब कर दिया था। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई।
एयर इंडिया में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी शंकर मिश्रा काफी नशे में था। वह नशे की हालत में महिला के सीट पर पहुंचा और पैंट की जीप खोली और पेशाब कर दिया। पीड़िता ने बताया कि वह इस कृत्य से सहम गई और उस अपराधी का चेहरा नहीं देखना चाहती थी।