
रायपुर:- चगोरा भांटा में इन दिनों कृष्णा निवास प्रांगण में इन दिनों भक्ति-भाव की भागवत ज्ञान गंगा की धारा बह रही हैं कारण श्रद्धालु भक्तों को वृंदावन धाम से पधारे आचार्य संतोष पाण्डेय महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का पुण्य लाभ मिल रहा हैं ।
प्रतिदिन यूट्यूब से भी श्रीमद्भागवत कथा का लाइव प्रसारण किया जा रहा हैं भक्त घर बैठे परमानंद का लाभ ले रहे हैं। समाजसेवी
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान रुक्मिणी श्रीकृष्ण विवाह प्रसंग की मनभावन झांकियों का दर्शन श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से करने को मिला रहा।
आयोजन को सफल बनाने में योगेश यदु परिवार जुटे हुए हैं।
व्यासपीठ पर विराजमान सन्तोष पाण्डेय महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद बाल लीलाओं के साथ धर्म, आध्यात्म, भक्ति, परमात्मा, ज्ञान कर्म आदि के गूढ़ रहस्यों के बातों को बहुत ही सुन्दर सरल ढंग से व्यक्त किया। कथावाचक महराज ने श्रीमद्भागवत कथा के विभिन्न उदाहरणों को अपनी कथा में रस विभोर कर प्रस्तुत कर रहे हैं । भगवान के चरित्र की कथा और उसके परम पावन नामों का संकीर्तन इन्द्रियों को शुद्धि प्रदान करने वाला हैं।