कोरबा/कलेक्टर संजीव झा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नव वर्ष के अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी। कलेक्टोरेट कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कलेक्टर को नववर्ष की बधाई दी।

इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा सभी शासकीय सेवक अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करते हैं जो कि प्रशंसनीय है। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नये साल की शुरूआत से हमें ऐसा काम करना चाहिए जो वर्ष के आखिरी में भी याद रहे।
इस नववर्ष में भी सभी को अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए विभागों में पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण करते हुए उन्हें राहत पहुंचाने की दिशा में काम करना चाहिए उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने कलेक्टर झा को नव वर्ष की बधाई शुभकामनाएं देकर नववर्ष पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय विजेंद्र पाटले एवं प्रदीप साहू,जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर,संयुक्त कलेक्टर शिव बैनर्जी,संयुक्त कलेक्टर अवध सिंह राणा सहित कलेक्टोरेट के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।