रायपुर, 15 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी है कि नए साल में उन्हें रायपुर से रांची और जयपुर के लिए फ्लाइट की सौगात मिल सकती है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया (एमपी-सीजी) के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने इसके लिए विमानन कंपनी को पत्र भी लिखा है। टाइ (एमपी-सीजी) के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर इन शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू हो सकती है। विमानन कंपनी द्वारा इसके लिए संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि रांची और जयपुर उड़ान शुरू होने से आम यात्रियों के साथ ही व्यवसाय के लिए भी काफी अच्छा होगा। इसके चलते ही इन क्षेत्रों के लिए उड़ान शुरू करने मांग की जा रही है।
इन शहरों के साथ ही वाराणसी के लिए भी उड़ान शुरू की मांग की जा रही है। पिछले दिनों कैट ने इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा था। कैट का कहना है कि वाराणसी के लिए काफी संख्या में हवाई यात्री मिलेंगे। साथ ही व्यापार-व्यवसाय भी बढ़ेगा।
रायपुर विमानतल में जल्द ही नया एटीसी टावर भी शुरू होने वाला है। विमानन अधिकारियों का कहना है कि यह एटीसी टावर अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार है और इसके शुरू होने से सभी को फायदा होगा। इसके शुरू होने से विमानों के नाइट लैंडिंग में और आसानी होगी। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही कई नई विमानन कंपनियों के आने की उम्मीद बनी हुई है।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery flight found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity In the new year india Jagdalpur Jagdalpur district Jaipur. lockdown Lockdowninchhattisgarh patients PM Narendra modi Police Raigarh Raipur to Ranchi you can get the gift