रायपुर, 5 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 3762 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान सर्वाधिक मामले रायपुर जिले के हैं रायपुर जिले में 863 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें बालोद 101, बलौदाबाजार 93, बलरामपुर 6, बस्तर 79, बेमेतरा 250, बीजापुर 2, बिलासपुर 184, दंतेवाड़ा 15, धमतरी 110, दुर्ग 645, गरियाबंद 91, जीपीएम 6, जांजगीर-चांपा 52, जशपुर 52, कबीरधाम 40, कांकेर 98, कोंडागांव 27, कोरबा 99, कोरिया 31, महासमुंद 263, मुंगेली 12, नारायणपुर 2, रायगढ़ 54, रायपुर 863, राजनांदगांव 378, सुकमा 8, सूरजपुर 100, और सरगुजा 101 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इन आंकड़ों में रात तक राज्य शासन के जारी किए जाने वाले आंकड़ों से कुछ फेरबदल हो सकता है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया भी जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण में भी तेजी आई है।