नई दिल्ली:- भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कई प्रकार की स्कीम चलाई जाती है ! इन स्कीम में निवेश करके हर एक व्यक्ति शानदार लाभ प्राप्त कर सकते हैं ! इन्हीं में से एक स्कीम है जिसे एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के नाम से जाना जाता है ! भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम से हर महीने इनकम प्राप्त होती है !
स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका लाभ कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से ले सकता है ! एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो रिटायर हो चुके हैं ! लेकिन उनके पास हर महीने आमदनी प्राप्त करने का कोई माध्यम नहीं है !
उन लोगों के लिए एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम बहुत मददगार साबित होती है ! तो अगर आप भी ऐसी ही किसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो चलिए आप सभी को एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से बताते हैं !
SBI Annuity Deposit Scheme
भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम मैं आपको एकमुस्त पैसा निवेश करना होता है ! और निवेश करने वाले ग्राहक को जमा किए गए पैसे का हर महीने ब्याज प्राप्त होता है ! स्कीम में यह ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट के बराबर ही दिया जाता है !
एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम ब्याज अकाउंट में बची राशि के आधार पर ही हर 3 महीने में कंपाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है ! भारतीय स्टेट बैंक की इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का कोई भी व्यक्ति लाभ ले सकता है !
Fixed Deposit – कितने साल के लिए निवेश करें, SBI की इस स्कीम में हर महीने होती है गारंटी से इनकम
एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम मैं 36, 60, 84 और 120 महीने के लिए निवेश किया जा सकता है ! मतलब कि भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम में 10 साल तक निवेश कर सकते हैं ! ग्राहक जितने टेन्योर के लिए राशि को निवेश करता है उतने ही टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज उसे पर लागू होता है !
एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में फायदा लेने के लिए ग्राहक किसी भी एसबीआई की शाखा में जा सकते हैं ! इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! खाता खुलवाने के बाद ग्राहक को एक यूनिवर्सल पासबुक भी दी जाती है !
State Bank Of India – लोन की सुविधा
एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम मैं अगर कोई व्यक्ति निवेश करता है तो इसमें नॉमिनेशन की सुविधा केवल इंडिविजुअल व्यक्ति के लिए उपलब्ध होती है ! जरूरत पड़ने पर खाते में मौजूद बैलेंस का 75 फ़ीसदी तक लोन लिया जा सकता है ! लेकिन लोन लेने के बाद एन्युटी पेमेंट लोन खाते में क्रेडिट होता है !
Fixed Deposit – जमा के अगले महीने से इनकम शुरू
एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में निवेश की अधिकतम सीमा नहीं दी गई है ! मैच्योरिटी पर भुगतान निवेश की गई राशि के हिसाब से तय किया जाता है ! कम से कम एन्युटी ₹1000 महीने होती है डिपॉजिट होने के अगले महीने निश्चित तारीख से एन्युटी मिलने लगती है !
– सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज
एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में आम ग्राहक और सीनियर सिटीजन को टरमाइट डिपॉजिट के आधार पर ही ब्याज दिया जाता है ! ऐसे में सामान्य नागरिकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 0.50 फ़ीसदी का अधिक ब्याज मिलता है !
एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहक सिंगल और जॉइंट दोनों प्रकार के एस खाता खुलवा सकते हैं ! एन्युटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है !