नई दिल्ली :- गर्मियों के मौसम में धूप की कड़कती से चेहरे को नुकसान पहुंचने की संभावना होती है। इस समस्या का समाधान पाने के लिए एक अच्छा उपाय है फेस सनस्क्रीन का उपयोग करना। यह सूरज के हानिकारक अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन से चेहरे की त्वचा को बचाता है और उसे निखार देता है।
सूर्य के किरणों से बचाव के लिए, चेहरे पर सनस्क्रीन को नियमित रूप से लगाना चाहिए। यह त्वचा को बचाव करता है और उसे निखार देता है, जो चेहरे को कालापन और धूप के असरों से बचाता है। अगर आप अपने लिए एक बेस्ट सनस्क्रीन तलाश रहे हैं तो आप यहां पर कुछ ऑप्शन देख सकते हैं।
- न्यूट्राजेन अल्ट्रा Sheer सनस्क्रीन SPF 50+
ड्राई टच के साथ आने वाली यह न्यूट्राजेन सनस्क्रीन महिला और पुरूष दोनों की स्किन के लिए ही बेस्ट रहती है। इस सनस्क्रीन क्रीम में 50 से भी ज्यादा लेवल का सन प्रोटक्शन फैक्टर दिया गया है। यह आपके चेहरे पर काफी लाइट और नॉन स्टिकी रहने वाली है। - मिनिमलिस्ट सनस्क्रीन SPF 50 PA++++
मिनीमलिस्ट ब्रांड के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट काफी अच्छे माने जाते हैं ऐसे में यह मिनीमलिस्ट सन्सक्रीन भी आपके चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने वाली है। यह ब्रांडेड ऑयली स्किन सनस्क्रीन त्वचा की सुरक्षा करने के साथ ही उसे हाइड्रेट, नरिश और माइश्चर करती है। - एक्वालॉजिक ग्लो + देवय सनस्क्रीन SPF 50 PA++++
स्किन को टैनिंग से बचाने के साथ ही ग्लोइंग बनाने वाली यह अगली सन्सक्रीन इंडिया की एक बेस्ट सन्सक्रीन है, जो आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाती है। इस बेस्ट सनस्क्रीन आपके चेहरे पर कोई भी व्हाइट कास्ट नहीं पड़ता है क्योंकि यह चेहरे पर पूरी तरह से लॉक हो जाती है। - दी डेर्मा Co 1% ह्यालूॉनिक सनस्क्रीन SPF 50आपकी त्वचा को हानिकारक UVA किरणों से बचाने वाली डर्मा कंपनी की यह सन्सक्रीन स्किन पर काफी जेंटल और इफेक्टिव रहती है। आपको इस सनस्क्रीन क्रीम में 5 UV फिल्टर मिलते हैं, जिससे यह आपकी स्किन को कई लेवल पर सुरक्षा देती है। वहीं यह ऑइली के साथ ही हर स्किन के लिए सूटेबल रहेगी।
- लोटस हर्बलस सेफ सन इनविसिबल मैटर गेल सनस्क्रीन
मैट टेक्सचर में आने वाली यह लोटस सन्सक्रीन जेल जैसे फॉर्मूला के साथ आती है, जिससे यह स्किन पर काफी लाइटवेट रहती है और किसी भी तरह का व्हाइट कास्ट नहीं छोड़ती है। यह फेस सनस्क्रीन आपकी स्किन को एंटी एजिंग, पिग्मेंनटेशन, रेडनेस जैसी कई समस्याओं से भी बचाती है।
