रीवा। कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष सम्पादन हेतु मदिरा के अवैध विक्रय,संग्रह एवम आसवन पर कार्यवाही हेतु विशेष उपलम्भन दल का गठन किया गया है।
उक्त दल द्वारा आज वृत्त रीवा ब में कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान आबकारी दल द्वारा रात्रि गश्त के दौरान 4 व्यक्तियों के कब्जे से मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किये गए। आबकारी दल द्वारा ख़ामहा टोल नाका में अवैध मदिरा परिवहन पर रोक हेतु चेकिंग की गई।
आबकारी दल द्वारा रीवा शहर के विभिन्न ढाबों की चेकिंग की गई तथा संचालकों को अवैध मदिरा पान न कराने की समझाइश दी
सहायक आबकारी आयुक्त रीवा अनिल जैन ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,
परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
