इंदौर। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की जरूरत है, कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बात के संकेत दिए हैं, यहां 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि 25 अप्रैल के बाद हालात थोड़ा सुधरने लगेंगे हालात। फिलहाल 19 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।
इसके अलावा ऑक्सीजन की बढ़ी हुई डिमांड को देखते हुए रिलायंस रिफाइनरी जामनगर से इंदौर को ऑक्सीजन मिलेगी, इस कंपनी से मरीजों के लिए 60 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है।