बुलंदशहर, 12 फरवरी । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तमाम सियासी कोशिशें वोटों का नहीं रोक सकीं बिखराव, इस बार पुराने और सुरक्षित किलों में भी लगी है सेंध। पुरानी और हॉट सीटों के चौकाने वाले हो सकते है परिणाम, भाजपा से लेकर सपा-रालोद गठबंधन भी फंसा है। वोटों के बिखराव मेंजिले के एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी करायेंगे प्रदेश के अन्य चरणों में विधानसभा चुनाव, डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने आज लाईन से सभी पुलिसकर्मी ब्रीफिंग के बाद बसों से हरी झंडी दिखाकर किए रवाना ।
- सीओ क्रांईम जितेन्द्र कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में भेजे गए है पुलिसकर्मी, शाहजहांपुर, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट और अंबेडकरनगर में चुनाव सकुशल कराने के बाद लौटेंगे वापस ।
बुलंदशहर जिले में 65.28 फीसदी हुआ मतदान, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने आंकड़ों की आज फाईनल लिस्ट की जारी
बुलंदशहर चुनाव ड्यूटी में गुजरात से SRPF के जवानों के साथ आए सफाई कामदार घनश्याम भाई की सड़क हादसे में मौत, नई मंडी चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार टाटा 407 ने कुचला। संतोष इंटरनेशनल स्कूल में ठहरे थे SRPF के जवान, छह फरवरी की शाम पैदल जाते समय तेज रफ्तार टाटा गाड़ी ने रौंदा, उपचार के दौरान दिल्ली के एम्स में 10 फरवरी को हो गई मौत।
पहले चरण में जिले की सभी सीटों पर मतदान सकुशल निपटने पर डीएम और डीआईजी ने सहयोग के लिए अधीनस्थों को दी बधाई, जिले की जनता का जताया आभार। गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान जिले में कई जगह वोटर लिस्ट से लोगों के कट गए नाम, कई मतदाता वोटर कार्ड लेकर तलाशते रहे पर्ची, लेकिन नहीं मिली पर्ची।
सलेमपुर क्षेत्र में गुरुवार को मतदान के दौरान अज्ञात लोगों ने चुनाव की गोपनीयता की भंग, शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के फ्लाइंग मजिस्ट्रेट जेई भूरा शर्मा ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट।
यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को पड़ेंगे वोट, 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, प्रदेश के कई दिग्गजों की दांव पर लगी है प्रतिष्ठ। मेरठ के सरधना थाने में भाजपा विधायक संगीत सोम पर एफआईआर गुरुवार को मतदान के दौरान गांव सलावा के बूथ पर पीठासीन अधिकारी पर थप्पड़ मारने का आरोप।
2012 और 2017 में किसके पक्ष में था नतीजा
जिन 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ, 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सपा को 2, बसपा को 2 और 1 आरएलडी को मिली थी। वहीं, 2012 में बीजेपी को 10, सपा को 14, बसपा को 20, कांग्रेस को 4, आरएलडी को 8 और अन्य को 3 सीटें हासिल हुईं थीं।