
काेरबा – एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में साेमवार एक लाेडर मशीन में भीषण आग लग गई, जब तक आग बुझा पाते, तब तक मशीन का काफी हिस्सा जल चुका था। घटना एसईसीएल के कुसमुंडा खदान के सिद्धीविनायक कंपनी के साइट पर हुई। कंपनी की लाेडर में सुबह करीब 5 बजे धुंआ निकलते दिखा। इसके बाद लाेडर से तेज आग की तेज लपटें उठने लगी। कंपनी के लाेगाें ने दमकल काे घटना की सूचना दी। काफी देर तक लाेडर आग की लपटाें से घिरा रहा। खदान में हुई इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।