मऊ, 18 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित आवास व कार्यालय पर शनिवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इनकम टैक्स का छापा पड़ा ।
छापे की सूचना मिलते ही पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके आवास पर एकत्रित होने लगी। आयकर के अधिकारी टीम के साथ राजीव राय के घर में हैं। राजीव राय ने कहा “ हमारा न तो आपराधिक रिकॉर्ड है और न ही हमारे पास नंबर दो का पैसा है। मेरे घर पर इंकम टैक्स के लोग हैं। लोगों का मदद करना भाजपा को बुरा लग गया। ”
उन्होंने बाहर गेट पर मौजूद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि आप लोग शांत रहे कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है। आप कुछ भी करेंगे तो ये वीडियो रिकार्डिंग करेंगे जाने के बाद थाने से एफआईआर आएगा और अनावश्यक मुकदमा करेंगे। उन्होंने कहा अधिकारियों को अपना काम करने दो। इनकम टैक्स के अधिकारियों की छापा की कार्रवाई अभी चल रहा है। इंकम टैक्स विभाग के अधिकारियों या मऊ जिला प्रशासन की तरफ से अभी तो कोई बयान नहीं दिया गया है।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity Income tax raid india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh national secretary patients PM Narendra modi Police Raigarh Rajiv Rai's house Samajwadi Party