Corona के हमले के बाद UPI ट्रांजैक्शन का ट्रेंड अब तेजी से बढ़ रहा है. पूरे कारोबारी साल में UPI ट्रांजैक्शन में दोगुनी ग्रोथ हुई है और अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2021 तक 5 लाख करोड़ वैल्यू के डिजिटल ट्रांजैक्शन UPI पेमेंट के जरिए हुए हैं.
1 साल पहले कुल UPI ट्रांजैक्शन की संख्या 125 करोड़ रही थी और फाइनेंशियल ईयर 2021 में UPI ट्रांजैक्शन की संख्या 273 करोड़ रही है. 100 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन के साथ फोन पे UPI पेमेंट में नंबर 1 स्थान पर रहा. सभी प्लेयर्स के लिए बराबर मौका मिलने के मकसद से पिछले हफ्ते नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने गूगल पे, फोन पे जैसे थर्ड पार्टी एप UPI पेमेंट में एक प्लेयर के कुल पेमेंट के 30 परसेंट तक की कैप लगाई है.
UPI ट्रांजैक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
FY21 में 5 लाख करोड़ रुपए के वैल्यू के ट्रांजैक्शन हुए कुल UPI ट्रांजैक्शन की संख्या दोगुना बढ़कर 273 करोड़ फोन पे UPI पेमेंट में नंबर 1 स्थान पर रहा
NPCI ने 30% की कैप भी लगाई उधर, गुड्स एंड सर्विसेज (GST) कलेक्शन के मामले में सरकार को राहत मिलती नजर आ रही है. सितंबर में GST collection 95,480 करोड़ रुपये रहा. यह कलेक्शन बीते साल सितंबर के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा है. अगस्त के मुकाबले भी GST कलेक्शन में इजाफा हुआ है. अगस्त के महीने में सकल जीएसटी (Goods and Service Tax) कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपये रहा था. जुलाई में यह कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये था.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस साल सितंबर में सरकार को कुल 95,480 करोड़ रुपये का टैक्स GST से मिला. इसमें से CGST से 17,741 करोड़, SGST से 23,131 करोड़ और IGST से 47,484 करोड़ रुपये का राजस्व शामिल है.
सरकार ने आईजीएसटी से 21,260 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 16,997 करोड़ रुपये एसजीएसटी का नियमित निपटान किया. सितंबर 2020 में नियमित सेलटमेंट के बाद केंद्र और राज्य सरकारों का कुल प्राप्त राजस्व सीजीएसटी के लिए 39,001 करोड़ और एसजीएसटी के लिए 40,128 करोड़ रुपये रहा.
वस्तु और सेवा कर कलेक्शन के मामले में दिल्ली और महाराष्ट्र के राजस्व में कोई इजाफा नहीं हुआ है. सितंबर 2020 में दिल्ली का जीएसटी कलेक्शन 3,146 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 3,386 करोड़ रुपये था. महाराष्ट्र से जीएसटी कलेक्शन 13,546 करोड़ रुपये रहा. जबकि, पिछले साल सितंबर में यह कलेक्शन 13,579 करोड़ रुपये रहा था.
Previous Articleजल्द गिर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
Next Article दुर्ग में आज से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन