रायपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की t20 के पहले मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पांचवे टेस्ट में मिली हार का बदला भी ले लिया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 51 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। इस मैच को जीतने के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और इतिहास रच दिया।
इंग्लैंड पर इस जीत के साथ टीम इंडिया टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। रोहित लगातार 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में हार का बदला भी लिया। रोहित को विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम का कमान सौपा गया था। साथ ही टेस्ट मैच की भी जिम्मेदारी दी गई। रोहित जब से कप्तानी कर रहे तब से टीम का शानदार प्रदर्शन जारी हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा। दूसरे टी-20 में भारतीय सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इस मैच में वापसी करेंगे।