
प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वादे एवं कांग्रेश के चुनावी घोषणा पत्र और माननीय टी एस सिंह देव जी के लिखित आश्वासन का का हवाला देते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रेरक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कोरबा आईटीआई चौक पर जिले के पांचों ब्लॉक के प्रेरको व्दारा आज किया गया। जिसका प्रथम चरण रायपुर के बूढ़ा तालाब 350 यूनिट ब्लड समाज को डोनेट कर किया गया था कोरोना काल में मुख्यमंत्री जी के राहत कोष में 51000 रूपए राहत कोष में दान किए गए थे सरकार और उनके मंत्रियों द्वारा प्रेरकों को रोजगार देने वादा किया गया था प्रेरकों को लगभग हर मंच में सांत्वना दिया जाता है कि प्रेरकों को रोजगार देने की बात कही जाती है सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद स्पष्ट नहीं हो पा रहा की प्रेरकों को कब तक और किस विभाग में नियुक्ति किया जाएगा इसे जानने के लिए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री पंचायत मंत्री और अपने क्षेत्रों के विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया अपनी मांगों के संबंध में 10 दिवस के भीतर किसी प्रकार के कोई जवाब नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ ना चाहते हुए भी अनिश्चितकालीन धरना या भूख हड़ताल जैसे आंदोलन करने के लिए विवश होकर प्रेरकों द्वारा कहा गया हमें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील होने के कारण छत्तीसगढ़ को हर प्रकार से विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं साथ ही साथ अपने चुनावी वादों को भी धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं उम्मीद है हमें भी निराश नहीं करेंगे ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों एवं विधायकों से अपील कर अपनी मांगों को रखा।
इस अवसर पर प्रेरक संघ जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार बाजपेई जिला उपाध्यक्ष राम पटेल सचिव राम कुमार चौहान सचिव खुर्शीदा बेगम अंजलि महान अरुण सारथी मनोज साहू संगठन प्रभारी दिनेश कुमार लक्ष्मी प्रजापति अशोक पैकरा सुंदरलाल सरिता कमर निर्मला टेकाम ईश्वर सुभाष मानसिंह राज नव देवी श्याम सरस्वती बंजारे साथ पांचों ब्लॉकों प्रेरक सम्मिलित रहे।