नई दिल्ली। भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का यह दूसरा मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा अर्धशतक है.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.