भारत और पाकिस्तान की टक्कर आज श्रीलंका के मैदान पर होगी. एशिया कप 2023 का ये सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें करीब 4 साल बाद वनडे फॉर्मेट में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला है, वहीं टीम इंडिया आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पाकिस्तान ने पिछले मुकाबले में नेपाल को बड़े अंतर से हराया था, मगर अब उसके सामने रोहित शर्मा की टीम की चुनौती है. पाकिस्तान ने इस मैच के लिए एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. उसने दूसरे मैच में विनिंग टीम में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है.
फिलहाल बारिश की वजह से मैच अभी रुकी हुई हैै।
