लखनऊ:- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खरगे ने लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, INDIA गठबंधन मजबूत स्थिति में है. जनता ने PM मोदी की विदाई तय कर दी है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को INDIA गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है. यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है. उन्होंने ऐलान किया कि INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर 5 नहीं 10 किलो राशन मुफ्त दिया जाएगा. उन्होंने जातीय जनगणना कराने का संकल्प भी दोहराया. खरगे की आज अमेठी और रायबरेली में रैलियां हैं. उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल आज कांग्रेस उम्मीदवारों के सपोर्ट में दिल्ली में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में रोडशो करेंगे. लोकसभा चुनाव की हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
चार जून को भाजपा की विदाई तय- खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि चार चरणों के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. चार जून को भाजपा की विदाई हो जाएगी. खरगे ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ वो लोग हैं जो कुछ अमीरों के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरी तरह गरीबों और युवाओं के लिए लोग लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई आरक्षण और संविधान बचाने की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों में पद खाली हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनको भरने के लिए राजी नहीं. हमारी सरकार बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रही है. हम लोग अमीर और गरीब के अंतर को मिटाने के लिए लड़ रहे हैं. ये देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव है.
भागवत का नाम लेकर संविधान पर खरगे का बड़ा दावा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमने देश को बहुत कुछ दिया है. महात्मा गांधी ने आजादी दिलाई, जवाहर लाल नेहरू ने लोकतंत्र की बुनियाद डाली, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा… ये लोग इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं… हम ये नहीं कहते कि हमारे पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है. पहली बार RSS के नेता मोहन भागवत ने कहा था कि अगर हम आएंगे तो हम संविधान में बदलाव लाएंगे… उत्तर प्रदेश में तो भाजपा नेता संविधान बदलने की बातें करते ही रहते हैं और मुझे हैरानी होती है कि पीएम मोदी इस पर चुप बैठे रहते हैं।ये देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का विषय है. इस पर आप क्यों नहीं बोलते।
