
रिपोटर सूरज साहू Tv36 hindushtan
मुंगेली -मुंगेली में माननीय श्री रविन्द्र चौबे जी ( कृषि मंत्री ) का मुंगेली आगमन हुआ । जिनसे भारतीय किसान संघ मुंगेली द्वारा किसानों के विभिन्न आवश्यक मांगों के संबंध
ज्ञापन सौंपा गया । जिला मुंगेली के किसानों का निमालिखित समस्याओं हैं 1. यह कि मंडी मुंगेली में रबी फसल का समर्थन मूल्य से कम दाम पर खरीदी न हो इसकी व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाये । इस वर्ष अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण रबी फसल का काफी नुकसान हुआ है और उत्पादन भी कम हो रहा है शासन के द्वारा क्षतिपूर्ति व किसी भी प्रकार से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है । बावजूद इसके समर्थन मूल्य से कम दामो में चना की फसल को औने पौने दाम में कृषि उपज मंडी मुंगेली में खरीदी किया जा रहा है जिससे की किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 1000 / – का नुकसान हो रहा है जो कि किसानों कि साथ अन्याय है । इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदी करने या कोई एजेन्सी नियुक्त कर खरीदी किया जाये । 2. जिला मुंगेली के तहसील मुंगेली में शक्कर कारखाना की स्वीकृति प्रदान करें । 3. जिला मुंगेली में फल सब्जी के संरक्षण के लिए कोल्ड स्टोरेज ( शीतगृह ) । 4. ओलावृष्टि व अतिवृष्टि के कारण किसानों का रही फसल को काफी नुकसान हुआ है अतः हमारी मांग है कि फसल बीमा की राशि अतिशीघ्र प्रदान करें । 5. यह कि रासायनिक उर्वरक जैसे- यूरिया , डी.ए.पी. , सुपर फास्फेट , पोटास को खुले बाजार में व्यापारियों के द्वारा औने पौने दामों में विक्री किया जा रहा है और किसानों को मजबुरी में बिक्री करना पड़ रहा है , जिससे की किसानों को काफी नुकसान हो रहा है । शासन के द्वारा व्यापारियों के ऊपर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है , अतः माग है कि खाद की कालाबाजारी को तत्काल रोक लगाई जाये एवं किसानों को उचित दानों में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराई जाए । 6. ग्राम भालापुर में नवीन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की उप शाखा खोलने की स्वीकृति प्रदान की जाये ।
विशेष रूप से जिलाध्यक्ष विवेकानंद साहू, जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ओगरे, जिला मंत्री भगमानी पात्रे जिला महामंत्री योगेश केशरवानी व बहुत से किसान उपस्थित रहे।