नई दिल्ली:- कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर और बब्बर खालसा नाम के संगठन के लिए काम करने वाले लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार ने यूएपीए के तहत आतंकवादी करार दिया है.
छपी एक ख़बर के अनुसार शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने लखबीर सिंह लांडा को ‘व्यक्तिगत आतंकवादी’ घोषित किया है.लांडा पाकिस्तान से हथियार और आईडी तस्करी कर भारत लाने के काम की निगरानी करते हैं. बीते साल मई में मोहाली में पंजाब पुलिस के ख़ुफ़िय़ा मुख्यालय पर हुए रॉकेट हमले के पीछे का मास्टरमंइंड वही थे. पंजाब पुलिस के साथ साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी उनकी तलाश है.
गृह मंत्रायल ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके अनुसार लांडा कनाडा में काम कर रहे खालिस्तानी समर्थकों के साथ जुड़ा है, जिसमें खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता हरदीप सिंह निज्जर और सिख्स फ़ॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू शामिल हैं.
मूल रूप से पंजाब के तरणतारण जिले के रहने वाले लांडा फिलहाल कनाडा के अलबर्टा के एडमनटन में रहते हैं.लांडा के ख़िलाफ़ साल 2021 में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, एनआईए ने उन पर इनाम भी घोषित किया.
