काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में फंसे 40 भारतीयों के एक समूह ने भारत सरकार से वीजा देकर उनकी मदद करने और उन्हें निकालने की अपील की है।
इन फंसे हुए भारतीयों में से अधिकतर सिखों ने एक वीडियो संदेश में कहा कि काबुल में 40 भारतीयों का एक समूह है और वे सभी भारत लौटना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “हम भारत सरकार से हम सभी को यहां से निकालने की गुहार लगाते हैं। अफगानिस्तान के हालात सभी जानते हैं, दुनिया जानती है कि यहां पिछले दो महीने से क्या हालात हैं। ” उन्हाेंने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है।
एक बुजुर्ग सिख ने कहा वे दिल्ली से अफगानिस्तान नियमित काम करने या फिर छोटी दुकानदारी करने के लिए यहां आते हैं। उसने कहा, “हमारा 40 लोगों का एक समूह है जो दिल्ली से अफगानिस्तान में काम करने, नौकरी और दुकानदारी कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। हमारा परिवार और छोटे-छोटे बच्चे दिल्ली में हैं।”
उन्होंने अपील करते हुए कहा, ““हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह हमें वीजा दिलाने में मदद करे ताकि हम अपने बच्चों के साथ रहने के लिए भारत पहुंच सकें। कृपया हमें वीजा देकर हमारी मदद करें।”
Previous Articleसड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत
Next Article अक्षय कुमार ने अहान शेट्टी की तारीफ की