आप में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो Youtube के बारे में नहीं जानता होगा। Youtube दुनिया का सबसे बड़ा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। Youtube पर हर दिन अरबों मिनट वीडियो देखे जाते हैं और करोड़ों लोगों के लिए यह कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी है। अब वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट जारी की है।
! सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल भारत का ही है और उसका नाम T-Series है। टी-सीरीज के चैनल पर 246 मिलियन यानी 24.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरे नंबर पर MrBeast है जिसके सब्सक्राइबर्स 171 मिलियन यानी 17 करोड़ हैं। तीसरे नंबर पर बच्चों का फेवरेट चैनल Cocomelon-Nursery Rhymes है जिसके सब्सक्राइबर्स 163 मिलियन यानी 16.3 करोड़ हैं।
चौथे नंपर पर SET India है जिसके पास 16 करोड़ और पांचवें नंबर पर Kids Diana Show चैनल है जिसके सब्सक्राइबर्स 113 मिलियन यानी 11.3 करोड़ हैं।