भोपाल:– कतर में अब भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI चालू हो गया है. नेशनल बैंक के साथ मिलकर ये सेवा शुरू की है. इसका मतलब है कि अब भारतीय पर्यटक कतर के मुख्य पर्यटन स्थलों और ड्यूटी फ्री शॉप्स पर सीधे अपने मोबाइल से UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
कतर में यूपीआई आने से भारतीय यात्रियों को अब मुद्रा बदलवाने की झंझट नहीं होगी. वे अपने मोबाइल फोन से सीधे पेमेंट कर पाएंगे, जिससे नकद पैसे लेकर चलने का खतरा और एक्सचेंज कराने की परेशानी खत्म हो जाएगी. कतर से पहले भारत का UPI 8 अन्य देशों में पहले से ही काम कर रहा है. आइए जानते हैं कि किन-किन देशों में UPI से पेमेंट किया जा सकता है.
दुनिया के इन देशों में बज रहा यूपीआई का डंका
भारतीय मोबाइल पेमेंट सिस्टम यूपीआई ने देश में क्रांति ला दी है. अब इसकी लोकप्रियता सीमा पार भी बढ़ती जा रही है. कई देशों ने यूपीआई को अपनाकर पेमेंट को आसान और तेज़ बना दिया है.
फ्रांस- फ्रांस 2024 में यूरोप का पहला देश बन गया जहां यूपीआई सेवा शुरू हुई. पेरिस के विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर पर अब टिकट खरीदने के लिए यूपीआई से पेमेंट किया जा सकता है.
संयुक्त अरब अमीरात संयुक्त अरब अमीरात में 2021 से यूपीआई की सुविधा शुरू हो चुकी है. खासतौर पर दुबई मॉल और अन्य बड़े शॉपिंग हब में QR कोड के माध्यम से यूपीआई पेमेंट को स्वीकार किया जा रहा है. इससे वहां के लोग और पर्यटक दोनों ही आसानी से डिजिटल तरीके से भुगतान कर सकते हैं, जिससे लेन-देन तेज और सुरक्षित हुआ है.
भूटान- भूटान ने भी 2021 में BHIM ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट सिस्टम को अपनाया. इससे वहां के नागरिकों के लिए कैशलेस भुगतान करना बहुत आसान हो गया है.
नेपाल- नेपाल में 2024 से भारत-नेपाल के बीच सीमा पार यूपीआई से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है. इसका मतलब है कि भारत से नेपाल जाने वाले या नेपाल के नागरिक भारत में यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
मॉरीशस- 2024 में मॉरीशस ने यूपीआई और रुपे कार्ड की सेवाएं लागू कीं. अब मॉरीशस में यूपीआई को एक स्थानीय भुगतान विकल्प के रूप में स्वीकार किया जाता है.
श्रीलंका- 2024 में श्रीलंका ने भी यूपीआई सेवा शुरू की, जिससे दोनों देशों के आर्थिक और व्यावसायिक संबंधों में मजबूती आई है. यूपीआई के जरिए व्यापारियों और ग्राहकों के बीच पेमेंट आसान, तेज और सुरक्षित हो गया है.
सिंगापुर- सिंगापुर में 2023 से पूरे देश में यूपीआई का इस्तेमाल शुरू हो चुका है. यहां के सभी रिटेल स्टोर, बाजार, और पर्यटन स्थलों पर QR कोड के माध्यम से यूपीआई से भुगतान करना संभव है.
त्रिनिदाद और टोबैगो- इसी साल जुलाई में कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो में भी BHIM ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा दी गई है. इससे वहां के नागरिक और भारतीय समुदाय डिजिटल भुगतान का लाभ उठा रहे हैं.
UPI क्या है?
UPI यानी एक ऐसा डिजिटल भुगतान तरीका है, जो रियल-टाइम में पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है. इसके जरिए आप सिर्फ एक मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या QR कोड स्कैन करके तुरंत पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं. पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, भीम जैसे कई ऐप्स यूपीआई के जरिए काम करते हैं. इस तकनीक ने भारत में डिजिटल भुगतान क्रांति ला दी है और अब इसका विस्तार दुनिया के कई देशों तक हो रहा है. इससे कागजी नकदी और मुद्रा विनिमय की जरूरत कम हो रही है, जिससे ट्रैवलिंग और खरीदारी दोनों आसान हो गए हैं।
