नई दिल्ली:– इंडिगो ने आज से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से नौ नए शहरों के लिए उड़ान सेवा की शुरू कर दी। इन शहरों में बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, पटना, चेन्नई , वाराणसी, अहमदाबाद और इंदौर शामिल हैं। खास बात यह है कि अहमदाबाद और इंदौर के लिए हिंडन से पहली बार उड़ानें शुरू की जा रही हैं। अब यात्रियों को इन शहरों की फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।
अब तक हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस, फ्लाई बिग और स्टार एयर ही अपनी सेवाएं दे रही थीं। अब इंडिगो भी इनमें शामिल हो गई है। इंडिगो की ये सभी फ्लाइट्स सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच उपलब्ध होंगी।g
एयरपोर्ट पर बढ़ी उड़ानों की संख्या
हिंडन एयरपोर्ट से वर्तमान में कुल 14 उड़ानें संचालित हो रही हैं, जो अब बढ़कर 21 हो गई हैं। इंडिगो की अहमदाबाद के लिए नई उड़ान शाम 5:35 बजे हिंडन से रवाना होगी और शाम 7:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। हालांकि, रविवार को यह सेवा सुबह 11:10 बजे उपलब्ध होगी, जो 12:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर के लिए फ्लाइट हर दिन दोपहर 2:10 बजे हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और 3:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इन नई उड़ानों के शुरू होने से हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। वर्तमान में जहां प्रतिदिन औसतन 2000 यात्री यात्रा कर रहे हैं, वहीं यह आंकड़ा अब 3000 से अधिक हो सकता है। ऐसे में एयरपोर्ट के विस्तार की आवश्यकता भी तेजी से महसूस की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
हिंडन एयरपोर्ट पर हुए कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू शामिल हुए। उन्होंने अहमदाबाद और इंदौर के लिए शुरू हुई उड़ानो के हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आज हम हिंडन हवाई अड्डे से 10 नए कनेक्शन शुरू कर रहे हैं। हम इंडिगो की मदद से ऐसा कर रहे हैं। पहले ऐसा लगता था कि यह दिल्ली का एक बैकअप हवाई अड्डा है। हालांकि, अब यह दिल्ली का बैकबोन हवाई अड्डा बनने के लिए तैयार है। इससे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भार बहुत हद तक कम होगा।