जम्मू:- पहली बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा कमांडो के पहले बैच को कुपवाड़ा में तैनात किया गया है। कोबरा कमांडो के पहले बैच ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के जंगलों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।
इसे पहली बार मध्य और पूर्वी भारत से हटाकर जम्मू-कश्मीर भेजा गया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कोबरा कमांडो फोर्सेज की खास यूनिट को जम्मू कश्मीर भेजा गया है।
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में जरूरत पड़ने पर वहां मौजूद फोर्सेज की वह मदद भी करेगी. कोबरा कमांडों को जंगल और गुरिल्ला वॉर फेयर की लड़ाई में महारत हासिल है।
