कोरबा/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस के परिपेक्ष्य माननीय सत्येंद्र कुमार साहू जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण तथा शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के आदेशानुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष विसाहू दास महंत चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिला सत्र न्यायालय कोरबा की ओर से रमाकांत दुबे परलीगल वॉलिंटियर ने उपस्थित लोगों को अवगत कराया थीम दर्शाती है कि स्वास्थ्य ही मानव के जीवन की असली बुनियाद है!
विश्व स्वास्थ्य दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है यह लोगों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताने उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने और स्वास्थ्य क्षेत्र में दुनिया भर के लोगों को एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सभी बीमारी का मूल कारण भारतीय जनमानस की अनियमित जीवन शैली है लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती व्यायाम करने की जगह आराम करना पसंद करते हैं जिस कारण भारत में स्वास्थ्य संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा और इसलिए फिट इंडिया मूवमेंट के संचालन की आवश्यकता पड़ गई रही है जिसमें लोगों को उनकी सेहत के प्रति जागरूक किया जाना अत्यंत आवश्यक है पूरा विश्व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक है भारत को एक प्रगतिशील एवं मजबूत राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है इस संदर्भ में भारत द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना बनाकर इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में पूरे भारत में विकसित कर पूरे भारतीय जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति स्वच्छता के प्रति लगाव पैदा कर संपूर्ण भारत को स्वस्थ बनाने का धीरे लेकर आगे पढ़ना होगा शारीरिक फिटनेस भोजन की आदतें पर्यावरण अनुकूलता जीवन शैली पर प्रभाव रोगों तथा बीमारियों को दूर करनेपड़ोसी देश चीन के स्वास्थ्य चीन मिशन 2030 तक चलने का एक कार्यक्रम बनाया है ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ष 2030 तक अपने नागरिकों को अलसी भागने तथा शारीरिक गतिविधियों बढ़ाने मिशन चलाया है
शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने आशय की जानकारी देते हुए बोध कराया ‘!न्याय आपके द्वारा’! संकल्प के साथ हम लोगों को कानूनी जागरूकताएं प्रदान करने संकल्पबद्ध हैं जिले के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में कानूनी जागरूकताओं मानवीय मूल्यों सरोकारों को प्रचार प्रसार के माध्यम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है जो जिले ही नहीं प्रदेश भर में एक अद्वितीय पहल है।