नई दिल्ली : सलमान खान होस्टिड बिग बॉस ओटीटी 2 में 24 घंटे से भी कम वक्त तक टिके कंटेस्टेंट व सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट डिसेबल हो गया है। पुनीत सुपरस्टार के इंस्टाग्राम पर यूजर नॉट फाउंड लिखा आ रहा है, जिससे उनके फैन्स परेशान हो गए हैं।
पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल होते हैं। पुनीत सुपरस्टार की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और ऐसे में अब जब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट डिसेबल हो गया है तो फैन्स परेशान हो गए हैं। ट्विटर पर फैन्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं और इससे बारे में जानना चा रहे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पुनीत सुपरस्टार की एंट्री बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई थी, लेकिन वो 24 घंटे भी घर में नहीं टिक पाए थे और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। पुनीत घर में कुछ ऐसे काम करते दिखते थे जिससे बाकी सभी ने आपत्ति जताई थी। बता दें कि पुनीत ने शो में कई बार दावा किया था कि उन्हें शो की जरूरत नहीं, शो को उनकी जरूरत है। शो से बाहर आकर एमसी स्टैन पर भी उन्होंने रिएक्ट किया था।
बता दे कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग बहुत खुश हो रहे हैं कि पुनीत का अकाउंट डिसेबल हो गया है वहीं उनके फैंस कह रहे हैं कि ये एमसी स्टैन के फैंस के रिपोर्ट करने की वजह से हुआ है. दरअसल पुनीत ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद उन्होंने बिग बॉस 16 के विनर को कीड़ा कहा था.