पश्चिम बंगाल। अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहां सरकारी कागजों में लोगों के नाम या सरनेम में गड़बड़ी हो जाती है। गलती तो सरकारी कर्मचारी करते हैं लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है और इसे सुधरवाने के लिए कई बार दफ्तरों में चक्कर भी लगवाए जाते हैं। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक युवक के सरनेम में गड़बड़ी आ गई तो इसका विरोध करने एक अलग ही रास्ता अपना लिया।
शख्स के राशन कार्ड में ऐसी गड़बड़ी हुई तो वो अपना आपा खो बैठा। इस मामले के बारे में जानकर आप भी अपना सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स को कुत्तों की तरह भौंकते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस शख्स के राशन कार्ड में गलत नाम छपकर आ गया।
आपको भी ये जानकर जोर का झटका जोरों से लग सकता है कि शख्स का नाम दत्ता था लेकिन गलती से इसकी जगह कुत्ता लिखा गया। ‘द’ शब्द की जगह ‘क’ आने से अर्थ का अनर्थ ही हो गया। यही वजह थी कि शख्स भड़क गया और अफसरों के सामने कुत्तों की तरह भौंकने लगा।