भोपाल, 10 जनवरी। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज कहा कि राज्य के एक बड़े हिस्से में ओलावृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में सभी कलेक्टरों को 24 घंटे में वीडियोग्राफी कर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
श्री पटेल ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य के करीब 500 स्थानों पर पिछले दिनों ओले गिरे हैं। फसलों का नुकसान हुआ है। सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैें 24 घंटे में वीडियोग्राफी कर नुकसान का सर्वे करें। इसका पंचनामा बनाया जाए और 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को सूचित करें।
उन्होंने कहा कि किसानों की फसल नुकसान नहीं होने की स्थिति में मार्च तक ही आ पाती। अब जब फसलों को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा है तो किसानों को इस नुकसान की 25 फीसदी राशि उन्हें फसल आने के पहले दिला दी जाएगी, ताकि उन्हें समय से राहत पहुंचाई जा सके।
इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय से केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार थी, लेकिन उस सरकार ने फसल बीमा योजना जैसी योजना देश के किसानों को क्योंं नहीं दी।