खंडवा, 6 फरवरी। मध्यप्रदेश के खंडवा नगर निगम में पदस्थ एक युवती की हत्या के मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 27 वर्षीय युवती रजनी मासरे की लाश कल उसके ही घर की पानी की टंकी से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि युवती की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव टंकी में फेंक दिया गया।
बताया गया है कि युवती की शीघ्र ही सगाई भी होने वाली थी। वह नगर निगम में लिपिक के पद पर पदस्थ थी और रामनगर क्षेत्र में एक किराये के मकान में अकेली रहती थी। शनिवार को उसके बाहर रहने वाले परिजनों ने फोन पर संपर्क नहीं होने के बाद यहां घर आकर देखा, तो उसका शव मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। आशंका है कि एक युवक युवती से मिलने घर आता था, उसका इस घटना से संबंध है।