
मुंबई: IPL 2022 कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए।उन्होंने KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को शिकार बनायाकुलदीप यादव प्लेयर आफ द मैचदिल्ली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी।
मुकाबले में कुलदीप यादव ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. मैच में कुलदीप ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 14 रन देकर बेहतरीन 4 विकेट हासिल किए। मुस्तफिजुर रहमान ने भी 3 विकेट लिए।मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 146 रन बनाए थे.
टीम के लिए नीतीश राणा ने 34 बॉल पर 57 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 बॉल पर 42 रन बनाए. जबकि दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में ही 6 विकेट गंवाकर 150 रन बनाते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया