मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गैस पाइपलाइन बिछाने के काम में भारी अनियमितता और जनसुरक्षा की अनदेखी की शिकायतों पर कार्रवाई की गई है. एमसीबी एसडीएम कोर्ट ने पहले पहले स्थगन आदेश जारी किया था और अब इस पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
एमसीबी कोर्ट ने बनाई 4 सदस्यीय टीम: इस टीम में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक नगर पालिका और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रबंधक को जांच टीम में रखा गया है.यह टीम यह जांच करेगी कि क्या भारत पेट्रोलियम और नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के बीच हुए अनुबंध की शर्तों का ईमानदारी से पालन किया गया है या नहीं.
गैस पाइपलाइन बिछाने में अनियमितता: एसडीएम लिंगराज सिदार ने बताया, “यह सिर्फ पाइपलाइन का विस्तार कार्य है, जिसके लिए पहले ही स्थगन आदेश दिया गया था. नगर पालिका द्वारा जो अनुबंध किया गया है, उसमें गड्ढों की खुदाई से लेकर यातायात के सुगम संचालन तक के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा था. इसको लेकर आम जनता की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
रोड की खुदाई से प्रभावित लोगों ने भी शिकायतें दर्ज कराईं हैं. मामले में बीपीसीएल से स्पष्टीकरण मांगा गया है. यदि उनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.-लिंगराज सिदार, एसडीएम, मनेन्द्रगढ़
एसडीएम ने ये भी बताया कि ये भी देखा जाएगा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान तकनीकी गुणवत्ता के मानकों का पालन किया गया या नहीं. जांच दल कम से कम दस स्थानों से सेम्पल लेकर तकनीकी परीक्षण करेगा.