भाटापारा, 18 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित ओपन ब्यूटी एक्सपो का आयोजन विस्लीम बुड वी.आई.पी.रोड रायपुर में हुआ ।इस आयोजन में पांच राज्यों की 30 के करीब बेस्ट ब्यूटी एक्सपो ने भाग लिया। ये सभी लोग महाराष्ट्र,उडीसा, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से है।
इन सभी बेस्ट ब्यूटी मेकअप आर्टिस्टो के द्वारा अपने अपने हुनर को दिखाया ।सूरत गुजरात से आई सबसे कम उम्र की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट टिवकंल रजानी थी ,जिन्होंने अपनी पारखी नजर से सबको देखकर अपना निर्णय छत्तीसगढ़ राज्य की एक छोटे नगर भाटापारा की कु.इश्मीत राणा के पक्ष में दिया और उन्हें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड दिया ।उनकी मॉडल सॉफ्टवेयर इंजीनियर चौबे कालोनी की गायत्री साहू थीं ।गायत्री को मेकअप आर्टिस्ट इश्मीत राणा ने सब्यसाची लुक दिया। इसके लिए उन्हें 45मिनट का समय दिया गया था। उसे इश्मीत राणा ने 35 मिनट में पूरा कर दिया ।30 मॉडल में उनकी मॉडल गायत्री को विनर घोषित किया गया। इश्मीत राणा भाटापारा के व्यापारी व ट्रांसपोर्टर दारा सिंह राणा की पुत्री व अल्पसंख्यक आयोग के जिला अध्यक्ष जसकरण राणा की बहन हैं। इश्मीत को अवार्ड मिलने के बाद बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। बचपन से ही इश्मीत अन्य कई प्रतियोगिता मे भाग लेकर शहर को गौरवान्वित कर चुकी हैं।