तेल अवीव : इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच लगातार चौथे दिन संघर्ष जारी है। इस बीच इजरायली रक्षा बलों के शीर्ष प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मंगलवार को कहा कि सेना ने गाजा सीमा पर पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लिया है। दरअसल, इजरायल पर हमला करने से पहले हमास के आतंकवादियों ने बॉर्डर पर मौजूद बाड़ के कुछ हिस्सों को उखाड़ दिया था।
प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि आज एक भी आतंकवादी बाड़ के रास्ते से देश में नहीं घुसा है। बयान में आगे कहा गया है कि छिपे हुए आतंकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए हमारी सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।