बीजिंग। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन में एक इजराइली राजनयिक को चाकू मार दिया गया है। इसके बाद राजनयिक का अब एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल हमले का कारण पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि दुनिया भर में इजराइलियों और यहूदियों को हाई अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है। इजराइली राजनयिक पर हमले ने इजराइल और चीन के बीच संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है।
बीजिंग में इजराइल के दूत ने हाल के हमास हमलों की चीन की निंदा की कमी पर गहरी निराशा व्यक्त की है।
