नई दिल्ली:- अगर कोई खेल है जो पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक तनाव से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, तो वह क्रिकेट है, जो दोनों पड़ोसी देशों का पसंदीदा खेल है. क्योंकि ये देश राजनीतिक तनाव के कारण कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलते हैं. इन दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2013 में खेली गई थी. इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज 25 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक खेली. साल 2012-2013 में खेली गई थी.
तब से ये दोनों टीमें केवल आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही प्रतिस्पर्धा करती हैं. लेकिन अब आईसीसी इवेंट में भी दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. 19 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है और भारतीय टीम राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. जबकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए सरकार के सहमति देने की बात कह दी है. यानी अगर भारत सरकार भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इजाजत दे तो टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है. नहीं देगा तो शायद ही भारतीय टीम पाकिस्तान जाए.
ये पाकिस्तानी खिलाड़ी पहुंचे भारत
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने चेन्नई में होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अपने एथलीटों को भारत भेजा है. दरअसल, साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 11 से 13 सितंबर तक भारत के चेन्नई में होने जा रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जूनियर एथलेटिक्स टीम वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंच चुकी है.
वाघा बॉर्डर पार करने के बाद 12 एथलीट, 3 कोच और एक मैनेजर वाला पाकिस्तानी दल पहले दिल्ली के लिए रवाना हुआ और वहां से टीम चेन्नई के लिए रवाना होगी. पाकिस्तानी एथलीट दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे, जहां खिलाड़ियों और कोचों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
