मगरलोड, 14 फरवरी । महिला को घर मे अकेली देखकर आईटीबीपी की जवान की नियत खराब होने का मामला सामने आया है। पूरा घटना शनिवार की है,जब पीड़ित महिला की पति व उनके सास सासु काम करने खेत गया हुआ है। तभी 25वर्षिय पीड़ित महिला बच्चों के साथ अपने घर मे अकेली थी।पीड़ित ने महिला ने दिसम्बर माह से छुट्टी में घर आये वाहिनी भारत तिब्बत सीमा में पुलिस आरक्षक के पद पर विशाखापटनम में पदस्थ जवान पर पड़ोसी महिला ने घर मे घुसकर बेज्जती करने के नीयत से हाथ बाह पकड़ कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है और जब महिला चिल्लाने लगा तब आरोपी पुलिस के जवान उनके घर से भागने का आरोप भी लगाया है। जिसके बाद पीड़ित महिला रविवार को करेली बड़ी पुलिस चौकी में जाकर घटना की पूरा आपबीती सुनायी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,454 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया। घटना के बाद आरोपी विशाखापटनम भागने की तैयारी कर रहा था।

तभी पुलिस अधीक्षक धमतरी व मगरलोड़ थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य के आदेशानुसार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष साहू ने अपने अमला के साथ घेराबंदी कर आरोपी को दबोचने में सफल रहे। ज्ञात हो,की आरोपी पुलिस के जवान और पीड़ित महिला एक ही गाँव व एक ही जाति का है। आरोपी का नाम डोमार सिंह जांगड़े पिता संतराम जांगड़े 30वर्षीय ग्राम करेली बड़ी निवासी है। जिसे पुलिस ने सोमवार को वेलेंटाइन डे के दिन गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक संतोस साहू ,प्रधान आरक्षक कांतिलाल साहू,प्रधानआरक्षक दिलेश्वर कुजूर, आरक्षक बलराम सिन्हा,मनोहर गायकवाड़,फगेन्द्र का रहा।