इंदौर|भारतीय क्रिकेट टीम आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भिड़ रही है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। मैच में रुतुराज गायकवाड़ (8) के जल्द आउट होने के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को संभाला। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरे शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके। अय्यर ने जहां 86 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की, वहीं गिल को ऐसा करने में 92 गेंदों लगी। इसी के साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना ये रिकॉर्डऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में शतक लगाने वाले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए कुल 200 रनों की साझेदारी की। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए खेलते हुए वनडे में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में अय्यर और गिल ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी को पीछे छोड़ा है। जिन्होंने इंदौर में ही 2001 में 199 रन की पार्टनरशिप की थी।
