*जिला पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही यू उदय किरण के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन जीपीएम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागो जीपीएम अभियान का असर अब दिखाई देने लगा है।
सिवनी निवासी राजेंद्र सोनी को क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम झांसे में लेकर OTP प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी कर 230000 रुपए ट्रांसफर कर लिया गया। आन लाइन ठगी का शिकार बनने के बाद पीड़ित थाना मरवाही में इसकी जानकारी दी गई। जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मरवाही थाना प्रभारी के द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिए।
त्वरित कार्यवाही कर नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) के सिटीजन फाइनेंस फ्रॉड में तत्काल कंप्लेंट दर्ज कर पीड़ित को समय सीमा के भीतर ही उसके 230000 राशि उसके खाते में रिफंड कराया गया । *पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने संयुक्त रूप से आम जनों से अपील की किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपना खाता,एटीएम,क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी साझा ना करें।
भूलवश अज्ञानता वश ऐसा होने पर 24 घंटे के भीतर अपने निकटस्थ थाना या जिले के थाना गौरेला परिसर स्थित साइबर सेल की मदद लेवें तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें l इस त्वरित कार्यवाही में विशेष भूमिका साइबर सेल प्रभारी प्रवीण द्विवेदी,सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया,आरक्षक दुष्यंत मसराम ने निभाई।