दिल्ली। ईद-उल-अजहा के अवसर पर जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई। सुबह 5 बजे से ही ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर जामा मस्जिद में नमाज़ अदा करने लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। जामा मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद अल-अधा के पवित्र त्योहार के अवसर पर अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पवित्र त्योहार भारत और बांग्लादेश के लोगों को और भी करीब लाएगा।
ईद उल अजहा बृहस्पतिवार को मनाई जा रही है। एक दिन पहले यमुनापार की मंडियों में कुर्बानी के लिए पशुओं की जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने पशुओं में सबसे अधिक बकरों को खरीदा। आखिरी दिन सवा लाख रुपये तक के बकरे जाफराबाद व गाजीपुर में बिके। राजस्थान व उत्तर प्रदेश के बकरों की खूब बिक्री हुई। बुधवार को सुबह से ही लोग पशुओं की खरीदारी करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। ईद को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में उत्साह का माहौल है। इस ईद पर पशुओें की कुर्बानी होती है, लोग जगह-जगह पशुओं के अवशेष फेंक देते हैं। ऐसे में निगम ने इसको लेकर कमर कस ली है।