नमनश्री वर्मा
आरंग। आरंग ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान पदयात्रा का डॉ . शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं श्रम द्वारा आरंग शहर में शुभारंभ किया गया । साथ ही साथ बढ़ती महंगाई और केन्द्र सरकार की योजनाओं की नाकामियां बताते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मंत्री कार्यालय आरंग से इंदिरा चौक तक पैदलमार्च कर लोगों को जागरूक किया ।