
जितेश्वर साहू tv 36 हिन्दुस्तान
मुंगेली//लोरमी-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मागदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा अचानकमार क्षेत्र के सुदूर वनांचल के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण करने और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आज शिवतराई में एकदिवसीय ‘‘जन मितान शिविर’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में अचानकमार क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर शासन की विभिन्नजनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

शिविर में कुल 1607 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 989 आवेदनों का मौके पर ही नियमानुसार त्वरित निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई।शिवतराई में आयोजित जन मितान शिविर का बिलासपुर सर्कल के सीसीएफ श्री एस. जगदीशन,मुंगेली जिला के कलेक्टर श्री राहुल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, वनमंडलाधिकारी श्रीमती शमा फारूखी, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, डिप्टी डायरेक्टर श्री सत्येन्द्र शर्मा, जनपद पंचायत लोरमी की उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव, वरिष्ठ नागरिक श्री सागर सिंह बैस ने निरीक्षण किया और शिविर कीसराहना की। जिला प्रशासन के द्वारा इस शिविर में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया। शिविर में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही उनकी समस्याओं को जल्द ही दूर करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये I