जशपुरनगर:-
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन चुनाव आयोग के द्वारा शनिवार को जिले के कुनकुरी के समीप मयाली नेचर पार्क में हुए में हुए जशपुर जिलाध्यक्ष निर्वाचन को आज सर्वसम्मति से निरस्त घोषित किया गया। जिसमें फरसाबहार ब्लॉक के सहायक शिक्षक अजय गुप्ता को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया था। वर्तमान में अजय गुप्ता सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष भी हैं।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के सदस्यों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के निर्वाचन नियम के विरुद्ध जाकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने अधिकार क्षेत्र का दुरुपयोग करते हुए पराजित प्रत्याशियों को विजय बनाने का काम किया है जो कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के नियम के खिलाफ है। अतः चुनाव आयोग इस पूरी प्रक्रिया को निरस्त करता है।
अब देखना दिलचस्प यह होगा कि चुनाव आयोग की जाँच के बाद आने वाले दिनों में जशपुर जिलाध्यक्ष के पद पर अजय गुप्ता की ही ताजपोशी होगी या और कोई नया चेहरा फेडरेशन को मिलेगा।