छत्तीसगढ़ में बजट सत्र जारी हैं। विधानसभा के इस सत्र के इस दूसरे चरण में प्रश्नकाल भी जारी हैं। हर दिन सरकार पर विपक्ष की तरफ से सवाल दागे जा रहे हैं। वही सरकार भी अपनी सहूलियत के मुताबिक़ विपक्ष को जवाब दे रही हैं। ऐसे मौके पर सदन में गहमागहमी भी देखि जा रही हैं जब दोनों ही पक्ष के विधायक आपस में उलझ रहे हैं। लेकिन आज इस पूरे माहौल को भावुक कर दिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने। उन्होंने सदन में खुद को लेकर एक गहरी बात कह दी।
लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने यह बातें खुद के स्वास्थ्य को लेकर कही। उन्होंने भावुक होकर बताया की उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई है और वह अस्वस्थ्य है। धर्मजीत सिंह ने इस बात पर दुःख जाहिर किया की उनके स्वास्थ्य पर कई लोगों ने टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा की किसी के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करना सही नहीं होता। भगवान ने उन्हें जितनी उम्र दी है, जिंदा रहेंगे। धर्मजीत के इन बातो से सदन मे कुछ देर के लिए शांति छा गई और फिर सभी विधायकों ने धर्मजीत सिंह के दीर्घायु जीवन की कामना की।