बॉलीवुड की नई सनसनी, अभिनेत्री जाहनवी कपूर की नई फोटो वायरल हुई हैं. ये तस्वीरें मालदीव की हैं जहां पर वे छुटिटयां एंजॉय कर रही हैं. तस्वीरें स्वीम सूट में हैं और जाहनवी की सिनसिनाती काया के दर्शन हो रहे हैं.

तस्वीर में आप देख सकते कि वे समुद्र के किनारे हैं, सूरज डूब रहा है और नेट पर बिकनी लेटी उसे देख रही हैं. जाहनवी पूरी तरह अकेली हैं और अकेले ही एंजॉय कर रही हैं.