: क्या आपको एंटरटेनमेंट काफी पसंद हैं और आप ज्यादातर अपना समय ओटीटी ऐप्स पर बिताते हैं। लेकिन जबसे प्लान महंगे हुए हैं तबसे आप किसी अच्छे प्लान की तलाश में हैं, तो अब बेफिक्र हो जाइए। क्योंकि रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए ऐसे प्लान ऑफर लेकर है, जिनमें आपको ओटीटी की सहूलियत मिल रही है।अब आप सस्ते से सस्ते दाम में ओटीटी का सब्सक्रिप्शन वाला रिचार्ज करवा सकते हैं। वहीं जियो का एक खास प्लान भी हैं जो 200 रुपये से भी कम दाम में आता है। आइए आपको इन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
175 रुपये वाला OTT Planइस प्लान में आप ग्राहकों को SonyLIV, Zee5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सन नेक्स्ट समेत कई ओटीटी का सब्सक्रिप्शन मिल रहा हैं।आपको बता दें कि ये डेटा ओनली पैक है, जो 12OTT लाभ के साथ 10जीबी डेटा में आता है। आपको इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक की मिलती है। जिसे जियो TV Premium Plan के साथ पेश किया गया है।Jio 329 रुपये वाला OTT Planरिलायंस जियो के इस 329 रुपये वाले प्लान में आपको जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मिल रहा हैं।
सथभू इस प्लान में आपको हर रोज 1.5जीबी डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।
Jio 889 रुपये वाला OTT Planबात करें इस प्लान की तो आप ग्राहकों को 84 दिनों तक की वैलिडिटी दी जा रही है। इस प्लान की खासियत यह हैं इसमें जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। जो हर रोज 1.5जीबी डेटा के साथ आता हैं।949 रुपये वाला OTT Planजियो के 949 रुपये वाले प्लान में आपको 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। यानी कि आपको लगभग 3 महीने का ओटीटी लाभ मिलेगा।Jio 1299 रुपये वाला प्लानरिलायंस जियो के इस वाले प्लान में फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा हैं। जो हर दिन 2जीबी डेटा के लाभ में आता हैं। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।
